Meizu के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

9/22/2017 1:22:32 PM

जालंधर- चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने M5 स्मार्टफोन को इस साल मई में 10,499 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया था । अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,900 रुपए की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 7,599 रुपए की कीमत के साथ एक्सकलूसिवली तौर पर Tatacliq.com पर खरीद सकते है। यह स्मार्टफोन ब्लू और गोल्ड कलर आपशनज़ में सेल के लिए उपलब्ध है। इस के पहले Meizu M5  स्मार्टफोन के लांच से एक दिन बाद 1,000 रुपए की कटौती की गई थी, और  Tatacliq.com. पर 9,499 रुपए में उपलब्ध करवाया गया था।

 

Meizu M5 स्मार्टफोन के फीचर्सः

डिस्प्ले   5.2 इंच (720x1270 पिक्सल रेजोल्यूशन) 2.5D कर्व्ड ग्लास
 प्रोसैसर  MT6750 प्रोसेसर 
  रैम         6GB
इंटर्नल स्टोरेज     64GB 
 एक्पैन्डेब्ल स्टोरेज    माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB
  रियर कैमरा   13 MP
  फ्रंट कैमरा   5 MP
 बैटरी             3070mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम              एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट
  कनैक्टिविटी     4G VoLTE, WiFi 802.11a/b/g/n, ब्लूटुथ 5.0, GPS और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static