रेड कलर वेरिएंट में लांच हुआ मिजू M6 नोट

11/2/2017 9:22:33 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिजू ने अपने M6 नोट का फ्लेम रेड कलर वेरिएंट चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने M6 नोट के नए वेरियंट की कीमत 12,753 रुपए रखी है और इसकी बिक्री चीन में 11 नवंबर से शुरू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि नए वेरिएंट में कलर और स्टोरेज ऑप्शन को छोड़कर इसमें सबकुछ पहले वाले मिजू M6 नोट के जैसा ही है।

 

मिजू M6 नोट के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच (1920 x 1080)
प्रोसैसर  2.0GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम   3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB 
रियर कैमरा  12MP,5MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE हाइब्रिड डुअल सिम, वाई-फाई (802.11 a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1 और GPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static