Mclaren ने अपनी इस दमदार कार का किया खुलासा, जानें डिटेल

12/11/2017 4:42:59 PM

जालंधर- ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मैक्लारेन ने अपनी एक नई दमदार कार का खुलासा कर दिया है। इस कार का नाम senna है और इस सुपरकार की डिलीवरी अगले साल शुरू होगी। इस कार की कीमत 750,000 पाउंड्स यानी तकरीबन 6.47 करोड़ रुपए है और कंपनी इसके कुल 500 यूनिट्स ही बनाएगी।

PunjabKesari

इंजन 

इस कार में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया गया है जो कि 778 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर टॉर्क को जेनरेट करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 

PunjabKesari

अन्य फीचर्स

कार में कार्बन फाइबर की मोनोकॉक चेसिस है और इसका ड्राई वेट 1197 किलोग्राम है। गाड़ी में एयरोडायनैमिक्स का बेहतरीन इस्तेमाल है। कार के सभी कंट्रोल्स सेंट्रल टचस्क्रीन सिस्टम से आॅपरेट होते हैं वहीं सीटों के पीछे कम्पार्टमेंट में दो रेसिंग हेलमेट और सूट्स रखने की जगह है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static