महिंद्रा की Marazzo और KUV100 NXT हो सकती है बंद

5/12/2021 1:33:41 PM

ऑटो डैस्क । भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एमपीवी Marazzo और माइक्रो एसयूवी KUV100 NXT को बंद करने की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि महिंद्रा अब बाजार में अपने कम परफॉर्मेंस वाले मॉडलों पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय उन सेगमेंट पर फोकस करेगी जो लोगों को ज्यादा आकर्षित करते हैं।

आपको बता दें कि Mahindra Marazzo एक मजबूत एमपीवी सेगमेंट की कार है जिसमें कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन उपलब्ध करवाती है। इसमें पैसेंजर के लिए स्पेस भी काफी पर्याप्त रहता है। लेकिन यह कार अपनी प्रतिद्वंद्वी कारों के मुकाबले लोगों के दिल पर राज नहीं कर पाई है। यही वजह है कि जनवरी 2021 के बाद इस कार की सिर्फ 711 यूनिट्स की ही सेल हो पाई है। जबकि इस एमपीवी को टक्कर देने वाली मारूति सुजुकी इर्टिगा की 37,286 और टयोटा इनोवा क्रिस्टा की 19,300 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यही कारण हो सकता है कि महिंद्रा ने अब अपनी एमपीवी Marazzo की अपडेशन बंद करने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

इसके अलावा महिंद्रा की KUV100 NXT की बिक्री की रफ्तार भी काफी कम है। 2021 में इस कार की सिर्फ 21 यूनिट्स ही सेल हो पाई है। जबकि इसको टक्कर देने वाली फोर्ड की फ्री-स्टाइल की 3564 यूनिट्स और मारूति सुजुकी Ignis की 16,075 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस कारण इस माइक्रो एसयूवी KUV100 NXT को भी बंद करने का विचार किया जा रहा है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Bharat Mehndiratta

Recommended News

Related News

static