भारत में महिंद्रा 2019 तक लांच करेगी अपनी दो नई इलैक्ट्रिक कारें

11/26/2017 4:54:27 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि वह भारत में 2019 तक अपनी दो नई इलैक्ट्रिक कारें लांच करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने यह भी कन्फर्म किया कि 2019 तक कंपनी हर महीने 5000 इलैक्ट्रिक कारें बनाने लगेगी।

 

कंपनी के अधिकारी पवन गोयनका ने कन्फर्म किया कि इन दोनों नई इलैक्ट्रिक कारों में एक कार को 2018 में लांच करेगी, जबकि दूसरी कार को 2019 के अंत तक लांच किया जाएगा।

 

बता दें कि महिंद्रा के स्वामित्व वाली इटैलियन डिजाइनिंग फर्म Pininfarina भी हाई एंट वाली ऐसी कार पर काम कर रही है जो कि टेस्ला को टक्कर देगी। इसका जल्द ही ग्लोबल डेब्यू जल्द ही किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static