बिक्री के लिए उपलब्ध हुए सैमसंग के ये नोटबुक

2/19/2018 3:02:50 PM

जालंधरः दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में अपने तीन नए डिवाइसिस सैमसंग नोटबुक 9 Pen, नोटबुक 9 (2018) और Notebook 7 Spin (2018) को पेश किया था। वहीं, अब यह तीनो डिवाइसिस यूनाइटेड स्टेट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

 

Notebook 7 Spin (2018)

यह लैपटॉप 13.3-इंच फुल एचडी डिसप्ले और यब इंटेल कोर i7 प्रोसेसर (8वें जनरेशन), इंटेल एचडी ग्राफिक्स और 16जीबी डीडीआर4 रैम पर आधारित है। यह लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी-सी, यूएसबी 3.0, एचडीएमआई, यूएसडी कार्ड स्लोट, हैडफोन/माइक्रोफोन जैक और डीसी-इन है।  

 

सैमसंग नोटबुक 9 (2018)

सैमसंग का यह नोटबुक 13.3-इंच और 15-इंच में अाता है। इसमें इंटल कोर i7 (8th जनरेशन) और इंटेल एचडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह भी विंडोज 10 पर कार्य करता है। इस नोटबुक में 16जीबी रैम व 1टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है। कीमत की बात करें तो सैमसंग Notebook 9 की 13-इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत $1,200 है। वहीं, 15-इंच वाले डिवाइस की कीमत $1,300 है। 

 

सैमसंग नोटबुक 7 Spin 

यह नोटबुक 13.3-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो कि फुल एचडी रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें backlit कीबोर्ड फीचर दिया गया है।इसके साथ ही इसमें 8जीबी रैम और 256जीबी एसएसडी स्टोरेज दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए डिवाइस में यूएसबी-सी पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, हैडफोन जैक और एचडीएमआई स्लोट दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत $900 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static