ड्यूल सैल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ M-tech G24 फीचर फोन, कीमत 899 रुपए

11/8/2017 11:44:24 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी M-tech ने भारत में अपना नया सेल्फी फीचर फोन G24 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस फीचर फोन की कीमत 899 रुपए रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फीचर फोन ब्लैक, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्राउन कलर ऑप्शन के साथ है। वहीं, यह फीचर फोन फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

 

M-tech G24 सेल्फी फीचर फोन

G24 फीचर फोन में 1.8-इंच QQVGA डिसप्ले दी गई है। फोन 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा यह फोन पांच भाषा को स्पोर्ट करता है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगू और बंगाली भाषा शामिल है। पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 1,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 7 घंटे का टॉक टाइम और 300 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम ऑफर कर सकती है।

 

इसके अलावा इस फीचर फोन में MP3/MP4/WAV प्लेयर, वायरलेस FM रेडियो, ब्लूटूथ, ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्ड और टॉर्च लाइट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने G24 फीचर फोन को डुअल सिम सपोर्ट के साथ पेश किया है। वहीं, इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया डुअल डिजिटल कैमरा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static