जल्द ही भारत में लांच होगा LG का प्रीमियम स्मार्टफोन V30

11/26/2017 5:18:47 PM

जालंधरः साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपने V30 स्मार्टफोन को पहली बार IFA 2017 के दौरान लांच किया था। फिलहाल ये डिवाइस चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध है, लेकिन जो भारतीय ग्राहक इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनकी लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि इसे भारत में अगले महीने लांच किया जा सकता है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक,  LG V30 को भारत में अगले महीने में लांच किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में करीब 47,990 रुपए हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300mAh की बैटरी दी गई है।कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित ब्लूटूथ वर्जन 5, वाईफाई और एनफएसी सहित स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static