LG जल्द भारत में लांच करेगी अपने स्मार्ट पंखे
2/19/2018 9:01:05 PM
जालंधर- दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भारत में प्रीमियम सीलिंग फैन (छत के पंखों) को मार्केट में उतरने की घोषणा की है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम भारतीय बाजार में इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकी वाले सीलिंग फैन उतारेंगे और इन पंखों को विशेषरूप से भारतीय बाजार के हिसाब से बनाया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इनकी कीमत तय नहीं की है लेकिन एलजी की योजना इसके तीन मॉडल पेश करने की है।
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किन वान किम ने कहा कि ये स्मार्ट पंखे इंटरनेट से जुड़े होंगे, तापमान में बदलाव के अनुरूप स्वाचालित तरीके से इनकी रफ्तार भी कम ज्यादा हो जाएगी। क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिए हम इसे कहीं से भी नियंत्रित कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन पंखों के पुर्जों को अलग किया जा सकेगा और इन्हें आसानी से साफ किया जा सकेगा।