लांच से पहले ही LG के नए स्मार्टफोन Judy की खूबियां लीक
2/18/2018 5:59:16 PM
जालंधर- दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG के एक नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने अाई है। जिसमें बताया जा रहा है कि कंपनी LG Judy कोडनेम वाले एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। LG Judy स्मार्टफोन LG G6 का अगला मॉडल हो सकता है और इसे MWC की जगह जून में रिलीज किया जा सकता है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
फीचर्स
वेंचरबीट की खबर के मुताबिक, Judy में 18:9 रेशियो के साथ 6.1 इंच डिस्प्ले होगा और डिस्प्ले में MLCD+ टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया जाएगा। इसमें 4GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं कैमरे की बात करें तो इसके बैक में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए जाएंगे और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की होगी।
इसके अलावा इसमें IP68 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, HDR सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल असिस्टेंट और वॉयस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।