LG ने लांच किया मच्छरों को दूर भगाने वाला टी.वी.
7/25/2017 5:36:05 PM

जालंधर:दक्षिण कोरियोई टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी एल.जी. ने एक टी.वी. सैट की सीरीज पेश की जो मच्छरों को भगाने का काम करती है।
एल.जी. इलैक्ट्रॉनिक्स ने एक बयान में बताया, ‘‘एल.जी. मॉस्किटो अवे टी.वी. भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इसमें एक अल्ट्रासॉनिक प्रणाली लगी हुई है जो एक बार चालू होने के बाद मच्छरों को दूर रखती है। इसमें ध्वनि तरंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते किसी हानिकारक रेडिएशन के उत्सर्जन के बिना मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। इसके अलावा इस मच्छर भगाने वाली तकनीक का प्रयोग करने के लिए टी.वी. को हमेशा चालू रखने की भी जरूरत नहीं है।’’
कंपनी का दावा है कि यह तकनीक वैश्विक संगठनों के नियमों के अनुरूप है। इसकी जांच भारत के अंतर्राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में भी की गई है।