एलजी ने लांच किए के8 (2018), के10 (2018) स्मार्टफोन
2/22/2018 12:31:07 PM
जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन एलजी के8 (2018), के10 (2018) को लांच कर दिया है। यह नया वर्जन एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट रीजन में लांच किया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का ऐलान एमडब्ल्यूसी 2018 से ठीक पहले किया है। इन नए स्मार्टफोन्स के8 (2018) और के10 (2018) कीमत और उपलब्धता के लिए आपको एमडब्ल्यूसी में एलजी के शोकेस इवेंट का इंतज़ार करना होगा।
एलजी के8 स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे जरूरत पडने के लिए 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प भी शामिल है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 8मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, ब्लूटुथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी को सपोर्ट करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,500 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
एलजी के10 (2018) स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3 वेरिएंट - एलजी 10+, ऑरिजिनल के10 और के10 अल्फा में काम करता है। इनमें 3 जीबी और 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि के10 और के10 अल्फा में 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। सभी 3 वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें के10 प्लस और के10 वेरिएंट में 13 व 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। के10 (2018) का फ्रंट कैमरा खास तौर से सेल्फी के लिए बुकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है।कनैक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी के विकल्प शामिल हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी इस्तेमाल हुई है।