एलजी ने लांच किया 77 इंच का OLED 4K TV, कीमत कर देगी हैरान
7/25/2017 5:18:14 PM

जालंधर : एलजी ने 77 इंच के सिग्नेचर ओ.एल.ई.डी. 4के टी.वी. को लांच कर दिया है इसकी कीमत 20 हजार डाॅलर (13,37,300 रुपए) रखी गई है। हालांकि इतनी ज्यादा कीमत जानकर बहुत से लोगों के मन में ख्याल आ रहा होगा कि इतना महंगा टी.वी. कौन खरीदेगा। आपको बता दें कि एलजी की ओ.एल.ई.डी. टी.वी. लाइनअप टी.वी. खरीदने के लिए अच्छी है और इसमें पैसे लगाए जा सकते हैं, बशर्ते आपको बड़ी स्क्रीन पर टी.वी. देखना पसंद हो। इस 77 इंच के टी.वी. में एच.डी.आर. के साथ डाॅल्बी विजन और एच.डी.आर. 10 का फंक्शन दिया गया है जो गहरे काले रंग को दिखाता है। यह टी.वी. वैब ओ.एस. 3.0 पर काम करता है जिससे यह स्मार्ट टी.वी. की श्रेणी में भी आता है। यह टी.वी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच हो गया है और यह 17 सितम्बर से उपलब्ध होगा।