LG K7i स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती

2/8/2018 5:08:41 PM

जालंधरः साउथ की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने K7i स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 6,990 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल मोबाइल इंडियन कांग्रेस 2017 इवेंट में 7,990 रुपए में लांच किया था।

 

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्धः

ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया जैसी वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं। 

 

खासियतः

इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसमें नई 'मस्कीटो अवे टेक्नॉलॉजी' (Mosquito Away technology) को जोड़ा गया है जोकि फोन के पिछले भाग पर पैनल के साथ है। कंपनी का कहना है कि दरअसल ये अल्ट्रासॉनिक साउंड वेव्स पैदा करती है जो मच्छरों को लोगों से दूर करती है।

 

फीचर्सः

डिस्प्ले  5 इंच (1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.4GHz क्वाड-कोर प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  32GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी   2,500mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0 मार्शेमैलो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, NFC, ब्लूटुथ 4.0, A-GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static