मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ LG ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत

1/23/2021 2:23:17 PM

गैजेट डैस्क: भारत में अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को लेकर जानी जाने वाली कंपनी LG ने मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के दावे के साथ नया बजट स्मार्टफोन LG K42 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि इसने US मिल्ट्री डिफेंस स्टेंडर्ड टैस्टिंग को पास किया है और यह मिल्ट्री ग्रेड MIL-STD-810G सर्टिफाइड है। इसी की वजह से यह फोन गिरने पर व हाई और लो टेंपरेचर समेत अन्य परिस्थितियों में टूटने या खराब होने से बच सकता है। इस फोन की कीमत 10,990 रुपये रखी गई है और इसे ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में LG K42 शाओमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग और मोटोरोला के बजट स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।

PunjabKesari

LG K42 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

 6.6 इंच की HD+

प्रोसैसर

ऑक्टा कोर मीडिया टेक हीलिओ P22

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

 एंड्रॉयड 10 पर आधारित LG UX

 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी सेंसर) + 5MP (सुपर वाइड एंगल सेंसर)  + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो शूटर) 

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

 4,000mAh

कनैक्टिविटी

4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट  

खास फीचर

साइड माउंटिड फिंगरफ्रिंट सैंसर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static