एलजी ने पेश की एक नई डिस्प्ले तकनीक

7/17/2017 7:30:07 PM

जालंधर- एलजी ने 77-इंच फ्लैक्सिबल और ट्रांसपेरेंट डिसप्ले पेश किया है। कंपनी द्वारा पेश किया गया यह डिस्प्ले इस तकनीक के साथ लांच के लांच होने वाला दुनिया का पहला डिस्प्ले है। जिसमें Ultra HD 3840×2160 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 40 प्रतिशत ट्रांसपेरेंसी और 80 radius वक्रता दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह डिसप्ले के फंक्शन को प्रभावित किए बिना 80 मिमी radius तक आसानी से रोल किया जा सकता है। 

एलजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी आॅफिसर In-Byung Kang ने नए डिस्प्ले के बारे में कहा कि, एलजी ने साल 2013 में बड़ी स्क्रीन के OLED TV का बाजार शुरू किया, जो कि OLED इंडस्ट्री का नेतृत्व कर रहा है और बाजार में इनोवेशन लेकर आएगा। हम आने वाली डिसप्ले मार्केट में लीडर के रूप में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने का वचन देते हैं।

बता दें कि पिछले दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार Google ने अगले Pixel स्मार्टफोन में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले के निर्माण के लिए एलजी डिसप्ले को 1 ट्रिलियन यानि लगभग 15 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static