अल्ट्रा थिन बेजल और डुअल सेल्फी कैमरा के साथ लांच होगा LG G7

1/15/2018 10:21:29 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी अपना नया स्मार्टफोन लांच करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपना नया स्मार्टफोन G7 के नाम से पेश कर सकती है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी का यह स्मार्टफोन काफी थिन बेजल होगा जैसा कि G6 में देखने को मिला था। 

 

इसके अलावा G7 स्मार्टफोन में फ्रंट पर डुअल कैमरा होगा। दोनों कैमरा लेफ्ट की ओर लोकेट होंगे। वहीं, राइट की ओर प्रोक्सिमिटी सेंसर और एलईडी इंडिकेटर होगा। इसमें दो बटन लेफ्ट में होंगे जो कि वॉल्यूम रॉकर के लिए दिए जाएंगे। साथ ही पावर बटन को बैक में दिया जा सकता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static