LG अपने इस स्मार्टफोन के लिए जल्द पेश कर सकती है एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

10/30/2017 4:02:23 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी एलजी ने कुछ महीनों पहले अपने LG G6 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी स स्मार्टफोन के लिए नया ओरियो अपडेट जारी कर सकती है। दरअसल हाल ही में गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन की दी गई लिस्टिंग के अनुसार इसमें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट देखा गया है। 

 

लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1858 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 4137 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं। एंड्रॉयड ओरियो अपडेट के बाद LG G6 में कई नए फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी, जिसमें एप शॉर्टकट्स और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड आदि हैं, जिससे दो टास्क को भी यूजर एक समय में कर सकेंगे।

 

एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static