भारत में लांच हुआ लेनोवो थिंकपैड X1 Carbon लैपटॉप, कीमत 1,21,000 रुपए

4/13/2018 8:59:18 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपना नया लैपटॉप थिंकपैड X1 Carbon नाम से भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की शुरूआती कीमत 1,21,000 रुपए रखी है और यह जल्द ऑनलाइन शॉपिगं साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Lenovo के ऑनलाइन स्टोर पर ये अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

फीचर्सः

लेनोवो X1 Carbon लैपटॉप 14 इंच की डिस्प्ले से लैस है। कंपनी के अनुसार, थिंकपैड X1 Carbon दुनिया के पहला ऐसा लैपटॉप है जो डॉल्बी विज़न HDR सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में ऐसी डिस्प्ले मौजूद हैं जो 500 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती हैं। इस लैपटॉप में ग्लेन्स आई ट्रैकिंग नाम का नया फीचर भी शामिल किया है जो IR कैमरा के ज़रिए हाई सिक्योरिटी ऑफर करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static