17 नवंबर को लांच होगा लेनोवो का नया टैबलेट

11/14/2017 2:30:33 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशलन कंपनी लेनेवो अपने नए टैबलेट को लांच करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने नए टैबलेट को US बाजार में Lenovo Moto Tab के नाम से लांच करेगी। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अभी तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक, लेनोवो के नए टैबलेट में आपको कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

 

लेनोवो Moto Tab के फीचर्स
 

डिस्प्ले  10.1 इंच की HD डिस्प्ले
प्रोसैसर  क्वॉलकॉम Snapdragon 625 प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
बैटरी  7000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  7.1 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ, GPS, वाई-फाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static