लेनोवो Moto Green Pomelo स्मार्टफोन लांच, कीमत 15,700 रुपए

10/16/2017 1:24:40 PM

जालंधरः चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने आज अपना नया स्मार्टफोन Moto Green Pomelo के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,700 रुपए रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन रोज़ गोल्ड और कूल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ है। स्पेसिफिकेशंस के मामले में ये नया 'मोटो ग्रीन पोमेलो' स्मार्टफोन काफी हद तक मोटो G5S जैसा है।

 

मोटो ग्रीन पोमेलो के फीचर्स
 

डिस्प्ले  5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (1920 x 1080 पिक्सल) 
प्रोसेसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट
रैम  4GB
इंटर्नल स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड  7.1 नॉगट
कनेक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static