10,000mAh चार्ज पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ Lenovo ने लांच किया पावर बैंक

7/15/2017 4:19:51 PM

जालंधर: चीनी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo ने MP1060 पावर बैंक लांच किया है। इस पावर बैंक की कीमत 1,299 रुपए है। इस पावर बैंक का वजन 200g है, जो इसे लाइटर और पोर्टेबल बनाते हैं। इसके अतिरिक्त पावर बैंक टेम्परेचर को भी कंट्रोल करता है और यह सुनिश्चित करता है कि बैटरी सेफ है, जो इसे ज्यादा गर्म होने से रोकता है।

आपको बता दें कि लेनोवो MP1060 पावर बैंक फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली सेल के लिए उपलब्ध है। कई बार हम अपने स्मार्टफोन को पावर बैंक पर प्लग कर के रख देते है और यहां तक ​​कि डिवाइस की बैटरी पूरी तरह चार्ज भी हो जाती है, लेकिन फिर भी फोन चार्जिंग मोड पर रहता है। इस पावर बैंक की मदद से ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जजिंग को रोका जा सकता है। लेनोवो के मुताबिक, स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने के लिए लगभग 4:30 घंटा लगता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static