इन दमदार फीचर्स के साथ लैस है लेनोवो 300e क्रोमबुक
1/31/2018 10:36:36 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपना नया लैपटॉप लेनोवो 300e क्रोमबुक के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 22,267 रुपए रखी है। इस लैपटॉप्स में प्री-लोडेड रुप से लेनोवो LanSchool और एयरक्लास, गूगल क्वासरुम और G Suite आदि एप्स दी गई हैं। कंपनी के अनुसार ये नए लैपटॉप खासतौर पर एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लेनोवो 300e क्रोमबुक की तो इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले है और मीडियाटेक MTK 8173C प्रोसेसर है। ये एक कंवर्टेबल लैपटॉप है और इसका HD IPS डिस्प्ले बेहतर 10-पॉइंट मल्टी-टच सुविधा के साथ है। ये विंडोज 10 और गूगल के क्रोमOS पर आधारित है। इसका एक विंडोज मॉडल भी है जोकि इंटेल अपोलो लेक प्रोसेसर के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ, एक USB-C पोर्ट, एक USB 3.0 पोर्ट, एक माइक्रो SD कार्ड रीडर और एक हैडफोन जैक है।