4K वीडियो सपोर्ट और APS-C सेंसर के साथ जल्द लांच होगा Leica CL कैमरा
11/26/2017 4:29:51 PM
जालंधर- जर्मन की कैमरा निर्माता कंपनी Leica ने अपने एक नए मिररलेस कैमरे का खुलासा किया है। नए कैमरे का नाम Leica CL है और कंपनी ने इसे APS-C सेंसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10fps तक burst शूटिंग मोड जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया है। कंपनी ने अपने इस नए कैमरे की कीमत 1,80418 रुपए रखी है जबकि नए प्राइम लेंस (Elmarit-TL 18 mm f/2.8) के साथ किट के लिए आपको लगभग 2,58,000 रुपए खर्च करने होगें।

स्पेसिफिकेशनंस
इस नए कैमरे के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसमें 24.2 MP का APS-C CMOS सेंसर, 3 इंच की टचस्कीन डिस्पले को शामिल किया गया है। वहीं कैमरे को एंड्रॉइड और आईओएस एप्प के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।

इसके अलावा कैमरे में मौजूद Wi-Fi फीचर से भी अासानी से कैमरे को कनेक्ट किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कैमरे की लांचिंग डेट का खुलासा नही किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 30 नवंबर को लांच किया जा सकता है।


