Lava ने 6000 रुपये से भी कम में लॉन्च किया मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

7/9/2020 3:10:26 PM

गैजेट डैस्क: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lava Z61 Pro को एंट्री लैवल सैगमेंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत कंपनी ने 5,774 रुपये रखी है। इस फोन के रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 2 जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन को ग्राहक मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। लावा ने बताया है कि इस नए फोन को फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर अगले हफ्ते से खरीदा जा सकेगा। 

Lava Z61 Pro के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5.45 इंच की एचडी+
प्रोसैसर 1.6GHz का ऑक्टा-कोर
रैम 2 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 16 जीबी 
सैल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल
रियर कैमरा सैटअप  8 मेगापिक्सल 
बैटरी 3,100mAh 

 
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static