लावा ने पेश किए अपने नए 4 स्मार्टफोन
10/2/2017 2:17:13 PM
जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने दिवाली के त्योहारी सीजन में अपने नए Z60, Z70, Z80 और Z90 स्मार्टफोन्स को पेश किया है। यह स्मार्टफोन सस्ते से लेकर महंगे तक के अॉपशन मिलेगे। कम्पनी इन फोन्स के साथ एक बहुत खास स्कीम लेकर आ रही है। लावा के प्रॉडक्ट मैनेजर दीपक का कहना है कि लावा के ये फोन खरीदने के बाद अगर ग्राहक संतुष्ट नहीं होते हैं, तो कम्पनी 30 दिन के भीतर फोन वापस करने पर उनके पैसे लौटा देगी। ये फोन ऑफलाइन दुकानों पर बेचे जाएंगे।
Lava Z60 -
इसमें 5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 16जीबी एक्सपैंडेबल मेमरी दी है। यह स्मार्टफोन 4G LTE नेटवर्क को सपॉर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 MP प्राइमरी और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500mAh बैटरी दी गई है। Lava ने Z60 स्मार्टफोन की कीमत 6,599 रुपए रखी है।
Lava Z70 -
इसमें 5 इंच का HD इन सेल डिस्प्ले है। इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है।इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर है और यह ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP प्राइमरी कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 8,599 रूपए है।
Lava Z80 -
इसमें 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है। ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में भी 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर हा। इसमें 3GB रैम और 16GB एक्सपैंडेबल मेमरी दी गई है।इस स्मार्टफोन में 8MP प्राइमरी और 5MP फ्रंट कैमरा है। ये दोनों ही कैमरे बोकेह मोड में फोटो क्लिक कर सकते हैं। 2500mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। इस फोन में भी फिंगरप्रंट सेंसर है।
Lava Z90 -
इसमें 5.2 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया है ।एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB मेमरी दी गई है। फोन के बैक पर 8MP और 2MP के दो कैमरों का सेटअप है और फ्रंट में 8MP सिंगल कैमरा है। इसमें भी फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरे बोकेह इफेक्ट में फोटो क्लिक करने में सक्षम हैं। फोन को पावर देने केे लिए इसमें 2750mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 12,499 रुपए है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन चारों फोन्स की बैटरी कम है लेकिन इनमें एक सुपर पावर सेवर मोड दिया गया है। इस मोड में 15% बैटरी पर भी फोन को काफी लंबे वक्त तक चलाया जा सकता है। इस मोड में फोन रखने पर फोन के सभी इंटरनेट और बैटरी खाने वाले फंक्शन बंद हो जाते हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन यूज हो पाता है। बता दें, कि इनमें से किसी भी फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर नहीं है।