लांच हुआ योनो एप्प, इस एप्प के जरिए यूजर्स कर सकेंगे अपने सारे काम

11/25/2017 12:07:38 PM

जालंधरः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया एप्प योनो के नाम से लांच किया है। यह एप्प रोजमर्रा की जिंदगी के लगभग 60 जरुरी काम आसान करेगी। इसका मतलब यह है की आप एक साथ 60 सेवाओं को एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस एप्प से आप उबर, ओला समेत जबोंग, मिंत्रा के काम भी कर पाएंगे। कंपनी ने अपना यह नया एप्प आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्प में 14 अलग-अलग कैटेगरी होंगी, जिसमें किताबें, कैब बुक करना, फिल्म टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी। इतना ही नहीं, इस एप्प में होम एंड फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static