जल्द लांच होगी लेम्बोर्गिनी की नई अवेंटाडोर SVJ

4/1/2018 11:25:43 AM

जालंधरः इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी की नई अवेंटाडोर SVJ जल्द ही कार बाजार में दस्तक देने वाली है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले कुछ महीने में इसे पेश किया जा सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो  इस कार की अनुमानित कीमत 6 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) मानी जा रही है।

 

PunjabKesari

 

इंजनः

कंपनी ने इस शानदार कार में 6.5 लीटर वी-12 देगी जो 770 की पावर और 690 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। माना जा रहा है कि इस कार का इंजन बेहद पावरफुल होगा। कार के मैकेनिकल अपग्रेड के अलावा इसमें ज्यादा आक्रामक एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया जाएगा। नई अवेंटाडोर SVJ में नया फ्रंट बम्पर, पीछे की तरफ बड़े डिफ्यूजर और एक्टिव रियर विंग्स देखने को भी मिल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static