कोमाकी की एक और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपए एक्स शोरूम

3/22/2021 3:29:08 PM

ऑटो डैस्क: दिल्ली बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने एक और इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में हाई स्पीड बाइक M5 उतारा था। अब MX3 को भारत में लॉन्च किया है जोकि कंपनी का अब तक का चौथा प्रोडक्ट है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 95000 रुपए है। बात करें इसके कलर की तो अभी यह बाइक 3 रंगों गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में आएगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज में यह बाइक 85 से 100 किलोमीटर तक चलेगी और इससे बिजली की खपत 1-1.5 यूनिट तक होगी। चार्जिंग के लिए कंपनी एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग करेगी, जो बाइक को आसानी से चार्ज करने के लिए मददगार होगी।

फीचर

MX3 बाइक में आपको सेल्फ डायगनॉसिस, रिवर्स असिस्ट, रिपेयर स्विच, 3-स्पीड मोड, रिजेनरेटिव डुअल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, एक इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर और एक LED डैशबोर्ड मिलेगा। बाइक के व्हील 17 इंच के होंगे। बाइक के हेडलैंप और टेल लैंप पर हैलोजन LED यूनिट्स लगाए गए हैं। वहीं सीट की बात की जाएं तो MX3 में आपको बड़ी वाइड सीट मिलेगी जोकि काफी आरामदायक भी होगी।

अब तक का सबसे कम दाम

आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में कंपनी ने व्यवसायिक उद्देश्य के लिए भी टू-व्हीलर लॉन्च किया था। इसके अलावा कोमाकी भारत में TN95, SE और M5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी पेश कर चुकी है। TN95 और SE इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। TN95 की कीमत 98,000 और SE की कीमत 96,000 रुपए है। M5 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसकी कीमत 99,000 रुपए तय की गई है। इस लिहाज से देखा जाएं तो MX3 बाइक की कीमत 95000 रुपए सबसे कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Bharat Mehndiratta

Recommended News

Related News

static