कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 स्मार्टफोन की बिक्री शुरु
2/26/2018 2:29:49 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन टाइटेनियम जंबो 2 के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं। कार्बन टाइटेनियम जंबो 2 की अहम खसियत है इसमें दी गई 4000 एमएएच की बैटरी जिससे 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसके अलावा, फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। कार्बन टाइटेनियम जंबों 2 ब्लैक, शैंपेन और कॉफी कलर वेरिएंटमें मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड कोर-प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम व 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPS, OTG सपोर्ट, माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है।