जल्द Kalashnikov कंपनी पेश करेगी अपनी इलैक्ट्रिक बाइक

10/23/2017 7:03:56 PM

जालंधर- दुनियभर की अॉटोमार्केट में इलैक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Kalashnikov नाम की कंपनी अपने नए इलैक्ट्रिक बाइक को पेश करने की योजना बना रही है। दावा किया जा सकता है कि इस नई बाइक को अगले साल फीफा विश्व कप में मास्को पुलिस द्वारा उपयोग किया जाएगा।

PunjabKesari

Kalashnikov ग्रुप ने रूस में बाइक के बारे में जानकारी दी हैं जिससे पता चला है कि यह नई इलेक्ट्रिक बाइक 150 किमी की रफ्तार से चलेगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक का एक सैन्य संस्करण भी विकसित किया जा रहा है। नई इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल सेना के लिए एक एंडोरो स्टाइल मॉडल और शहरी पुलिस बलों के लिए एक सुपरमोटो स्टाइल में उपलब्ध होगी। 

PunjabKesari

Kalashnikov की वेबसाइट पर बाइक को दिखाया गया है, लेकिन तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इसमें केवल चार्जिंग पोइंट  दिखाया गया है और यह बाइक एक बड़े आकार की बैटरी से भी लैस होगी।

PunjabKesari

बता दें कि Kalashnikov कंपनी अपनी राइफल एके- 47 को बनाने के लिए जानी जाती है और अब वह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का निर्माण करेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static