जल्द लांच होगी जियो की नई बैटरी सेवर एप्प, जारी हुअा टीज़र
3/30/2018 7:26:13 PM

जालंधर- टेलीकॉम सेक्टर में अपने धमाकेदार प्लान्स से हलचल मचा देने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने एक नए प्रोडक्ट का टीज़र ज़ारी किया है। कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि इसे Jio Juice के नाम से जाना जाएगा। वहीं इस टीज़र में ‘Beta’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे माना जा रहा है कि यह बैटरी सेवर एप्प होगी। हांलाकि Jio ने टीज़र जारी करने के अलावा अभी इस एप्प के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है।
Is this you when your phone loses power? #JioJuice Coming Soon. pic.twitter.com/v016KjjgTX
— Reliance Jio (@reliancejio) March 30, 2018
इसके अलावा माना जा रहा है कि बीटा एप्प होने की स्थिति में यूज़र को इसे इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर करना होगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसे सभी यूज़र के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन भी खत्म होने के कगार पर है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि प्राइम मेंबरशिप का आगे क्या होगा। प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।
उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली यह कंपनी Jio Prime के संबंध में आज या कल कोई अहम ऐलान करेगी। जिसमें हो सकता है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को पूरी तरह से खारिज ही कर दिया जाए।