अब अमेजॉन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Jio Phone

2/16/2018 4:40:43 PM

जालंधर- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए जियो फोन को अब ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। अमेजॉन पर यह फोन 1,500 रुपए में मिल रहा है और अमेजॉन पे से पमेंट करने पर यूजर्स को कंपनी 50 रुपए का कैशबैक भी दे रही है। 


वहीं इससे पहले इस फोन की प्री-बुकिंग होती थी और उसके बाद यह फोन ग्राहकों को मिलता था, जिसमें कंपनी शुरुआत में सिर्फ 500 रुपए में फोन की बुकिंग करती थी और 1,000 रुपए डिलीवरी के दौरान देने होते थे। अमेजॉन से भी फोन खरीदने पर सारी शर्तें लागू होंगी और तीन साल बाद आप 1,500 रुपए वापस ले सकेंगे।

 

फीचर्स

 

डिस्प्ले - 2.4 इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए

प्रोसेसर - 1.2 गीगाहर्ट्ज का स्प्रिडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यूल कोर

ग्राफिक्स - माली-400 जीपीयू

        रैम - 512 एमबी

   स्टोरेज - 4 जीबी

रियर कैमरा - 2 MP

फ्रंट कैमरा - 0.3 MP

      बैटरी - 2000 mAh


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static