जियो ने पेश किया नया ऑफर, 398 के रिचार्ज पर मिलेगा 300 रुपए का कैशबैक

1/17/2018 10:30:44 AM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कैशबैक ऑफर की पेशकश की है। जियो का यह ऑफर 16 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक मान्य रहेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को ऑनलाइन रिचार्ज कराना होगा। यूजर अगर जियो एप से 398 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करते हैं तो 300 रुपए उनके वॉलेट में आएंगे।

 

इसके अलावा अगर आप जियो का रिचार्ज अमेजन पे से कराते हैं तो आपको 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं, मोबिक्विक से जियो के नए और पुराने यूजर्स रिचार्ज करते वक्त JIOGIFT कोड डालेंगे तो 300 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। पेटीएम से जियो का 398 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज करते समय नए यूजर NEWJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराने यूजर्स PAYTMJIO कोड डालेंगे तो उन्हें 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

वहीं, एक्स्सि पे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। अगर आप पुराने यूजर हैं तो आपको 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा। फ्रीचार्ज से रिचार्ज करते वक्त JIO30 कोड डालने पर जियो के नए और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। फोनपे से रिचार्ज करने पर जियो के नए यूजर्स को 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static