यह कंपनी 19 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा

1/15/2018 7:10:16 PM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए पाउच पैक पेश किए हैं, जिनकी कीमत कंपनी ने 19 रुपए, 52 रुपए और 98 रुपए रखी हैं। कंपनी के इन नए पैक के तहत यूजर्स इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड लोकल/STD/रोमिंग वॉयस कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स को इन पैक्स में मैसेज की सुविधा भी मिलेगी।

 

19 रुपए वाले पैक की बात करें तो इस पैक में यूजर्स को एक दिन के लिए 150 MB डाटा मिलेगा। हालांकि 150 MB डाटा खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स 64kbps की धीमी स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, दूसरे पैक की कीमत 52 रुपए है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 150MB डाटा मिलेगा। पैक की वैधता 7 दिनों की है। 

 

आखिरी में बात करते हैं तीसरे पैक ही जिसकी कीमत 98 रुपए है। इस पैक में भी यूजर्स को हर रोज 150MB डाटा मिलेगा। लेकिन इस पैक की वैधता 14 की है। 

 

आपको बता दें कि इन सभी तीन पैक में 4G डाटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल/STD/रोमिंग वॉयस कॉल्स और फ्री जियो एप्प एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, 19 रुपए वाले पैक में 20 मुफ्त SMS, 52 रुपए वाले पैक में 70 SMS और 98 रुपए वाले रिचार्ज पैक में कुल 140 SMS फ्री मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static