Jaguar F-PACE एसयूवी का भारत में असेंबल हुआ पहला मॉडल लांच

11/14/2017 9:50:04 PM

जालंधर- जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी नई एसयूवी, एफ पेस को ला्ंच कर दिया। इसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत 60.02 लाख रुपए है। इस एसयूवी को भारत में ही असेंबल किया गया है। लोकल असेंबलिंग के चलते लग्जरी कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं अक्टूबर में लांच की गई Jaguar F-Pace 2.0 Prestige की कीमत 74.50 लाख रुपए थी।

PunjabKesari

इंजन

Jaguar की इस एसयूवी में 2.0 L 4 सिलेंडर वाला Ingenium डीजल इंजन लगा है। यह अधिकतम 132 किलोवाट की पावर और 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

 

टॉप स्पीड

इस नई एसयूवी की टॉप स्पीड 208 kmph है और 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में यह 8.7 सेकंड्स का वक्त लेती है।

 

फीचर्स

जगुआर एफ पेस में अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट्स,एक्टिविटी की, वाई-फाई हॉटस्पॉट एंड प्रो सर्विसेज और 10.2 इंच टचस्क्रीन आदि प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static