iVOOMi के इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो दे रहा है अाकर्षक अॉफर

2/22/2018 3:38:09 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अाईवूमी के स्मार्टफोन खरीदने पर कंपनी की अॉफर दे रही है। रिलायंस जियो फुटबॉल ऑफर के अंदर अगर यूजर iVOOMi के स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें 2,200 रुपए का कैशबैक तुरंत मिलेगा। इस कैशबैक के बाद Me4 स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 1,099 रुपए, Me1 स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 1,399 रुपए व Me5 स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 2,499 रुपए होगी।

 
बता दें कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पहला रीचार्ज 198 या 299 रुपए का कराना होगा। इसके बाद कंपनी 50 रुपए की कीमत के 44 कैशबैक वाउचर क्रेडिट करेगी। जियो के इस ऑफर का लाभ नए व मौजूदा ग्राहक उठा सकते हैं। जियो के वाउचर 31 मई 2022 तक अवैध घोषित हो जाएंगे। इसके अलावा हाल ही में लांच किए गए इन्फिनिटी एज डिसप्ले वाले सेमार्टफोन i1 और i1s की इफेक्टिव कीमत 3,799 व 5,299 रुपए रह जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static