iVoomi ने लांच किए दो बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत व सारी ख़ूबियां

7/20/2017 11:34:17 AM

जालंधर: चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमि ने दो नए स्मार्टफोन आईवूमि मी4 और आईवूमि मी5 को लांच किया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन की कीमत  4,499 रुपए (आईवूमि मी4) और 3,499 रुपए (आईवूमि मी5) रखी है। बता दें कि कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया है।

आईवूमि मी4 (स्पेसिफिकेशन)

इस फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एससी 9832 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।बात करें कैमरे की तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।

ivoomi me4

आईवूमि मी5 (स्पेसिफिकेशन)

इस फोन में 4.5 इंच 854 x 480 पिक्सल का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। रैम 1 जीबी है, स्टोरेज 8 जीबी है। स्टोरेज को 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।  फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static