प्रदूषण की समस्या से निपटने के काम आएगी यह सैल्फ ड्राइविंग बस

3/3/2018 1:06:17 PM

जालंधरः स्वीडन की मल्टीनेशनल नैटवर्किंग व टैली कम्यूनिकेशन कंपनी एरिस्कन ने नई तकनीक से बनाई गई ड्राइवरलैस बस लांच की है। यह बस एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम पर काम करती है। इसे 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जा सकता है। यानी साइकिल चालक द्वारा उयोग में लाई जानी वाली सड़क के हिस्से में ही यह ड्राइवरलैस बस भी चलेगी। 

 

 

Image result for Ericsson  Self driving bus

इसका उपयोग करने के लिए पहले शहर के बस स्टेशंस में सैंसर्स, ट्रैफिक सिग्नल्स में सैंसर्स व अन्य सभी व्हीकल्स को मैप के साथ कनैक्ट करना होगा, जिसके बाद यह ड्राइवरलैस बस बिना प्रदूषण के काम करेगी व इससे तेज रफ्तार पर होने वाले हादसे का जोखिम भी नहीं रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static