आईफोन X को छोड Galaxy S9+ बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

6/11/2018 9:55:12 AM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी एस9 + इस साल का दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। इस बात की जानकारी काउंटरप्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट में दी है। बता दें कि इस फोन की सबसे ज्यादा डिमांड एशिया पेसिफिक और नॉर्थ अमेरिका में थी। अप्रैल के महीने में गैलेक्सी एस9 + का मार्केट शेयर 2.6 प्रतिशत देखा गया। वहीं, गैलेक्सी एस 9 स्मार्टफोन इस साल दूसरे नंबर पर रहा और एप्पल तीसरे नंबर पर रहा। 67,462 रुपए के प्राइस टैग के साथ आईफोन X जहां तीसरे स्थान पर आ गया है तो वहीं दिन ब दिन फोन की मांग भी कम हो रही है।
 


सैमसंग ने अाईफोन को छोडा पीछेः

आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बात करें तो यह मार्केट में चौथे और पांचवे नबंर पर रहा। वहीं, आईफोन 6 और आईफोन 7 सात्वें और 9वें स्थान पर रहा।

 

शाओमी के दो फोन हुए शामिलः

शाओमी के  रेडमी 5A और रेडमी 5 प्लस/ रेडमी नोट 5 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5 छठवें और आठवें स्थान पर रहा। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनो फोन का प्रदर्शन चीन और भारत में काफी अच्छा रहा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static