इस मालवेयर से सावधान रहे आईफोन यूजर्स

7/10/2017 5:17:32 PM

जालंधर : यदि आप आई.ओ.एस. (आईफोन) यूजर हैं तो सावधान रहें क्योंकि एक मालवेयर टैक्स्ट मैसेज 'आईमैसेज' के लिए खतरा बन रहा है। अटैचमैंट के साथ आने वाले इस मैसेज को जब खोला जाता है तो आईमैसेज एप इस्तेमाल करने के योग्य नहीं रहता और फ्रीज हो जाता है। यह मालवेयर आई.ओ.एस. 9 से आई.ओ.एस. 10.2.1 (बीटा) ओ.एस. इस्तेमाल करने वालों को इफैक्ट कर रहा है। 

इस समस्या के बारे में सबसे पहले एक यूट्यूबर vincedes13 ने जानकारी दी थी। इस यूट्यूबर ने इस समस्या की एक वीडियो भी दिखाई है जिसमें मैसेज एप आईमैसेज को यूजलैस होते हुए दिखाया गया है। इसके बाद एप से बाहर आने के लिए मल्टी टास्किंग में से एप को बंद करना पड़ता है। हालांकि ऐसा करने से भी यह समस्या दूर नहीं होती। इसके अलावा कुछ अन्य यूजर्स ने इस समस्या के बाद अपने आईफोन को हार्ड री-सैट करके देखा लेकिन आईमैसेज में आ रही यह समस्या दूर नहीं हुई। फिलहाल इस समस्या के बारे में एप्पल द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन आशा है कि एप्पल जल्द ही इस समस्या को ओ.टी.ए. अपडेट के जरिए फिक्स कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static