14 सितंबर को एप्पल लॉन्च कर सकती है नई iPhone 13 सीरीज, मिल सकते हैं ये फीचर्स

8/28/2021 1:42:16 PM

गैजेट डेस्क: दुनिया में करोड़ों लोग एप्पल की नई iPhone 13 सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।  हालांकि अब एक लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग 14 सितंबर 2021 को होगी। एप्पल एक इवेंट का आयोजन करेगी जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max के अलावा iPhone 13 mini को भी लॉन्च किया जाएगा। 14 सितंबर को लॉन्च होने के बाद 17 सितंबर से इस सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू होंगी और 24 सितंबर से नए आईफोन्स की बिक्री शुरू हो जाएंगी।

iPhone 13 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
iPhone 13 सीरीज में कैमरे से जुड़े कई सारे फीचर्स दिए गए होंगे। ऑनलाइन टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट Mac Rumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 13 Pro में पहले के मुकाबले बेहतर अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा बेहतर ऑटोफोकस की सपोर्ट भी इसमें मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 12 सीरीज को फिक्स फोकल लेंथ के साथ लाया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 सीरीज को Apple A15 चिपसेट के साथ लाएगी। इसकी डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। अपकमिंग आईफोन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि फेस मास्क या चश्मा पहने हुए होने पर भी नया आईफोन अनलॉक किया जा सकेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static