एंड्रॉयड गो पर अधारित असूस ने पेश किया बेहतरीन स्मार्टफोन

5/3/2018 4:45:29 PM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने एंड्रॉयड गो पर अधारित अपने नए Zenfone Live L1 को पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत है कि इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का PDAF कैमरा दिया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रोज पिंक, मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर अॉप्शन में खरीद सकेंगे। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।  
 

Zenfone Live L1 के फीचर्सः

 डिस्प्ले  5.5 इंच (रेजोल्यूशन 1440x720 pixel)
  प्रोसैसर  क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर  
  रैम    1GB/2GB
इंटर्नल  स्टोरेज    16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  2TB
 रियर कैमरा     13MP
 फ्रंट कैमरा    5MP
 बैटरी  3300mAh
अॉपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड अोरियो
  कनैक्टिविटी   4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ v5.0, माइक्रोयूएसबी और जीपीएस  


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static