इंटैक्स ने लांच किया 58 इंच का LED TV, कीमत 74,999 रुपए

7/25/2017 4:53:50 PM

जालंधर : इंटैक्स ने बड़ी स्क्रीन वाले एल.ई.डी. टी.वी. पोर्टफोलियो में दो नए माॅडल्स एल.ई.डी. 5800 एफ.एच.डी. टी.वी. और एल.ई.डी. 6500 एफ.एच.डी. टी.वी. को लांच किया है। इनकी कीमत 74,999 रुपए और 99,990 रुपए है। दोनों 58 इंच और 68 इंच माॅडल फुल एच.डी. रेजोल्यूशन तस्वीरों और हाई क्वालिटी पावरफुल साऊंड की पेशकश करते हैं। 

कम्पनी ने नई रेंज के एल.ई.डी. टी.वी. लाइन अप में स्मार्ट पावर सेविंग फीचर को भी पेश किया है। दोनों एल.ई.डी. टी.वी. माॅडल्स डिजिटल वीडियो प्रोसैसिंग टैक्नोलाॅजी के साथ आते हैं जो अनचाही आवाजों को कम तथा डिटैल्ड व असली व्यू प्रदान करते हैं। एल.ई.डी. टी.वी. 5800 और एल.ई.डी. टी.वी. 6500 में क्रिस्टल क्लियर इमेज की पेशकश भी की गई है। 

इन एल.ई.डी. टी.वी. माॅडल्स में बिल्ट इन स्पीकर लगे हैं जो पावरफुल 10Wx2 साऊंड आॅऊटपुट देते हैं। इन एल.ई.डी. माॅडल्स में बहुत से कनैक्टिविटी पोर्ट्स जैसे आर.एफ. (1), एच.डी.एम.आई. (2), ए.वी. इन (2), ए.वी. आऊट (1), पी.सी. आॅडियो इनपुट मिनी जैक (1), यू.एस.बी. (2), वी.जी.ए. (1), ईयरफोन्स आॅऊट (1) लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static