इंटैक्स Aqua Jewel 2 और Aqua Lions T1 स्मार्टफोन लांच, जानें कीमत

11/14/2017 12:33:23 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटैक्स ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन्स इंटैक्स अक्वा Jewel 2 और अक्वा Lions T1 के नाम से लांच किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स 4जी VoLTE को स्पोर्ट करते हैं। कीमत की बात करें तो इंटैक्स अक्वा Jewel 2 की कीमत 5,899 रुपए है और अक्वा Lions T1 की कीमत 4,999 रुपए है। वहीं, अगर कलर ऑप्शन की बात की जाए तो कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक और कॉफी कलर ऑप्शन में पेश किया है। 

Intex Aqua Lions T1

Intex Aqua Jewel 2 के फीचर्स

डिस्प्ले  5 इंच की HD डिस्प्ले
प्रोसैसर   1.3GHz क्वॉड-कॉर क्वॉलकॉम Spreadtrum SC9832A प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  32GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2500mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  7.0 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ, GPS, वाई-फाई

 

Intex Aqua Lions T1के फीचर्स

डिस्प्ले  5.2 इंच की HD डिस्प्ले
प्रोसैसर 1.3GHz क्वॉड-कॉर क्वॉलकॉम Spreadtrum SC9832 प्रोसैसर
रैम  1GB
इंटर्नल  स्टोरेज  8GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  64GB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2700mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  7.0 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी   4G VoLTE, ब्लूटुथ, GPS, वाई-फाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static