शानदार फीचर से लैस है Instax Mini 9 कैमरा, जानें कीमत

7/10/2017 6:30:13 PM

जालंधर - फ्यूजीफिल्म इंडिया प्रा. लि. ने गुरुवार को नया ‘इंस्टैक्स मिनी 9’ कैमरा भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस कैमरे की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह एक इंस्टैंट कैमरा है, जिससे तस्वीरें खींचते ही उसका प्रिंट आउट निकल आता है।

फ्यूजीफिल्म के सहायक उपाध्यक्ष एस.एम. प्रसाद ने एक बयान में कहा, “हम इंटेक्स परिवार में नया प्रतिष्ठित कैमरा ‘इंस्टैक्स मिनी 9’ का स्वागत करते हैं, जो उन्नत प्रौद्योगिकी और उन्नत फीचर्स से लैस है। इस नए उत्पाद को भारतीय युवाओं की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।”

‘इंस्टैक्स मिनी 9’ क्लोज-अप लेंस से लैस है। इसके अलावा इसमें एपरचर की सेटिंग के लिए ऑटोमेटिक एक्सोपजर मेजरमेंट है तथा हाईकी मोड है जिससे प्रयोक्ता उज्जवल तस्वीरें ले सकते हैं।फ्यूजीफिल्म की इंस्टैक्स परिवार में मिनी 25, मिनी 70, मिनी 90, वाइड 300 और मिनी हैलो किटी पहले से है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static