Instagram जल्द पेश करेगी अपनी यह नई एप्प

12/8/2017 4:14:58 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नई एप्प लाने वाली है। कंपनी इंस्टाग्राम एप्प से डायरेक्ट मैसेज वाले फीचर को हटाकर, इसके लिए एक अलग से एप्प लाने की तैयारी में है। कंपनी अपनी इस नई एप्प की अभी टेस्टिंग कर रही है। हालांकि यह एप्प ग्लोबली कब रिलीज होगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम यह नया Direct एप्प शुक्रवार को चीली, इटली, पूर्तगाल और उरुग्वे जैसे 6 देशों में एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाएगा। वहीं अगर इस डायरेक्ट एप्प को इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको इंस्टाग्राम एप्प से डायरेक्ट मैसेजिंग वाला फीचर खुद ही गायब हो जाएगा। 

 

बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक एप्प में ही मैसेज का ऑप्शन था लेकिन फीचर के पोपुलर होते ही कंपनी ने अलग से फेसबुक मैसेजर एप्प को लांच कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static