इंस्टाग्राम में शामिल हुआ नया फीचर, अब चैट करना होगा और भी मजेदार

9/24/2018 10:45:37 AM

गैजेट डैस्क : इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। फेसबुक से ज्यादा समय अब लोग इंस्टाग्राम पर बिताना पसंद कर रहे हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए इंस्टाग्राम को अब और भी बेहतर बनाया जा रहा है। दरअसल इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में अब कम्पनी ने नई GIF सपोर्ट को शामिल किया है। जिससे अब यूजर्स को पहले से बेहतर चैट एक्सपीरियंस मिलेगा। 

PunjabKesari

इस तरह कर सकते हैं उपयोग

इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया है कि अब से इंस्टाग्राम डायरेक्ट में यूजर्स GIFs का प्रयोग कर सकेंगे। इसके तहत नया GIF बटन कम्पोजर बार में अब से नजर आएगा जिसे टैप करते ही सभी लेटेस्ट ट्रेंडिंग GIFs की लाइब्रेरी खुल जाएगी। 

एंड्रॉयड व iOS दोनों प्लैटफोर्म्स पर उपलब्ध

इस नए फीचर को कम्पनी ने एंड्रॉयड व iOS दोनों प्लैटफोर्म्स के लिए जारी कर दिया है। अगर एप के डायरेक्ट मैसेज में ये ऑप्शन आपको अभी भी नजर नहीं आ रहा तो आपको इंस्टाग्राम को अपडेट करने की जरूरत है। आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने एक नए खास फीचर को अपनी एप में शामिल किया है। जिसके माध्यम से अब यूजर्स को आसानी से पता चलेगा कि कौन सा दोस्त ऑनलाइन है या नहीं। यह फीचर कुछ-कुछ फेसबुक मैसेंजर की तरह ही काम करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static