इंस्टाग्राम ने @mention स्टिकर नाम से पेश किया नया फीचर

4/12/2018 8:18:39 AM

जालंधरः लोकप्रिय फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जोकि '@mention स्टिकर' के नाम से है। @mention स्टिकर फीचर की बात करें तो ये फिलहाल iOS यूजर्स के लिए है। इसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे अपनी स्टोरीज पर यूजर्स के लिए अपने दोस्तों से कनेक्ट होना आसान होगा।

 

PunjabKesari

 

इसमें स्टोरी कैमरा के तहत कोई फोटो या वीडियो बनाने के बाद स्टिकर्स ट्रे को खोलना होगा और वहां @mention स्टिकर पर टैप करना होगा। इसके बाद वहां इस व्यक्ति के अकाउंट नाम को टाइप करना होगा जिसे कि मेंशन करना चाहते हैं, जिसके लिए ऑप्शन आएंगे और उनमें से यूजर चुन सकते हैं। यूजर चाहें तो इस स्टिकर को अपनी मर्जी से तस्वीर या वीडियो पर किसी भी जगह प्लेस कर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static