जल्द Instagram इन दो नए फीचर्स को कर सकता है रोलआउट

10/31/2017 3:53:57 PM

जालंधर- प्रसिद्व फोटो शेयरिंग एप्प इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दो नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। खबरों के मुताबिक ये दो नए फीचर Stop-Motion कैमरा और Mid-feed Stories Preview है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नही किया कि इस नए फीचर को कब तक रोलअाउट किया जाएगा। 

 

Stop-Motion 

इस नए फीचर के माध्यम से आप फोटो की एक सीरीज को क्लिक कर सकते हैं जिसके बाद Instagram इन्हें खींचकर एक Gif में बदल सकता है, साथ ही आप इसे अपनी स्टोरी में पोस्ट कर सकते हैं। हालाँकि इसमें किसी भी एक फोटो को अलग से एडिट करने का ऑप्शन मौजूद नहीं है, आप सीधे पूरे सीरीज को ही एडिट कर सकते हैं। 

 

Mid-feed Stories Preview

इस नए फीचर के बारे में बताया गया है कि यह स्टोरीज के री-इंगेजमेंट बॉक्स को एक बार फिर डिजाईन करेगा और इसके माध्यम से आपके द्वारा फॉलो किये गए लोगों के स्टोरी टाइटल का प्रीव्यू दिखाई देने वाला है।वहीं इन टाइटल्स को आप परमानेंट पोस्ट्स में तलाश सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static